logo

लोहरदगा में जहरीला पदार्थ खाने से 2 नाबालिगों की मौत

POISON1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के हीरही हर्रा टोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 2 नाबालिग बच्चों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी। घटना 8 मई की देर रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय हमराज उरांव और 12 वर्षीय अभिषेक उरांव के रूप में हुई है। 

परिजनों के मुताबिक दोनों बच्चे रात करीब 9 बजे एक ही कमरे में सोए हुए थे। कुछ देर बाद घर के अन्य बच्चों ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जब परिजनों ने देखा तो बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था। घबराकर उन्हें लोहगदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन रिम्स ले जाने से पहले ही अभिषेक की मौत हो गयी, जबकि हमराज की मौत रांची ले जाते समय रास्ते में हो गई। 

इलाज के दैरान हमराज उरांव ने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने चूहे मारने वाली दवा खा ली थी। हालांकि दोनों बच्चों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आखिर बच्चों ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। 


 

Tags - Jharkhand News Lohardaga News Lohardaga Hindi News Poisonous substance 2 minors died